रणदीप हुड्डा अपनी अगली आने वाली फिल्म “स्वतंत्र वीर सावरकर” की शूटिंग में कुछ दिनों से काफी बिजी चल रहे थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि उनकी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर लीगल इश्यूज में फस गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर आपस में ही भिड़ गए हैं। बता दें कि रणदीप ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है फिल्म की पूरी शूटिंग हो चुकी है फिल्म के लिए रणदीप ने अपना वजन भी काफी कम किया था। क्योंकि उन्हें वीर सावरकर का रोल अदा करना था, ताकि वह पूरी तरह रोल में फिट हो सके उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए बहुत मेहनत की।
वह इस फिल्म में पूरी तरह वीर सावरकर की तरह ही दिख रहे हैं। लेकिन अब सूत्रों से पता चला है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स आपस में भिड़ चुके है , जैसे की पता है संदीप सिंह और आनंद पंडित इसे प्रोड्यूस कर रहे थे अब रणदीप हुड्डा ने दोनों को लीगल नोटिस भेजा है।
जिस तरह रणदीप हुड्डा ने दोनों प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है और अपने सारे लीगल एग्रीमेंट्स निरस्त कर दिए हैं। उसे देखते हुए यह मैटर ज्यादा ही सीरियस लग रहा है। अब देखना यह है कि इन आंतरिक झगड़ों की वजह से फिल्म पर क्या असर पड़ता है। फिल्म आगे बढ़ती है या नहीं।
रणदीप हुड्डा ने फिल्म का निर्देशन भी किया है फिल्म से रणदीप हुड्डा ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यु भी किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ अंकिता लोखंडे भी लीड रोल में ही नजर आएंगी।