निर्देशक हंसल मेहता एक नई सीरीज “स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी” लाने वाले हैं। यह वही डायरेक्टर है जिन्होंने “स्कैम 1992: हर्षल मेहता स्टोरी” बनाई थी। वह लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद की थी। अब यही डायरेक्टर एक नई स्कैम सीरीज ला रहे हैं 2003 में स्टांप घोटाले को लेकर एक नई वेब सीरीज “स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी” ला रहे हैं।

इस फिल्म में 30 हजार करोड़ के स्टांप घोटाले की कहानी दिखाई गई है। यह घोटाला नकली स्टांप पेपर छापने वाले इंसान अब्दुल करीम तेलगी ने किया था। अभी फिल्म के लीड रोल अब्दुल करीम तेलगी का फेस अभी रिवील नहीं किया है। मेकर्स ने अभी यह नहीं बताया है कि अब्दुल करीम तेलगी का रोल कौन निभा रहा है। फिल्म के टीजर में बताया गया है कि यह स्कैम 1992 से भी कई ज्यादा बड़ा स्कैम था, पूरे 30 हजार करोड रुपए का स्कैम जिसमें जीरो लगाते लगाते थक जायेंगे।

सीरीज का टीजर बहुत ही इंटरेस्टिंग लग रहा है जिस तरह लोगों ने स्कैम 1992 को पसंद किया था। उसी तरह लोग इस स्कैम सीरीज को भी पसंद करेंगे। यह टीजर देखकर समझ आ रहा है।

दर्शकों को बता दें कि यह सीरीज 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है जो कि बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी और रियल स्टोरी पर बेस्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *