लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है। अब राहुल गांधी पूरे 136 दिन बाद संसद जा सकेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहित केस में 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके चलते 24 घंटे के भीतर ही उनकी संसद सदस्यता चली गई थी। फिर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की अपने लिए केस लड़ा। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे 134 दिन बाद फैसला सुनाया है और उनकी सदस्यता बहाल कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी के संसद सदस्यता को बहाली को लेकर कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के पास जाकर राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता बहाल करने की मांग रखी थी। उसके बाद ओम बिरला ने आदेश जारी कर बहाली दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सदस्यता बहाली होने के बाद ही कांग्रेस की तरफ से दो ट्वीट हुए और खुशी जाहिर की कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि ये मोहब्बत की जीत है।
राहुल गांधी आज 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज सुबह ही राहुल की संसद सदस्यता बहाल की। संसद पहुंचते ही राहुल गांधी ने गांधी जी के प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं। इसके बाद वह संसद भवन के अंदर गए।