प्रभास की अपकमिंग फिल्म “सालार”पार्ट 1 बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। टीजर में ज्यादा कुछ भी नहीं बताया गया। अभी फिल्म की कहानी के बारे में किसी को अंदाजा भी नहीं है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी बिल्कुल ही राज़ और मिस्ट्री रखी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट को किसी भी मीडिया इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बोलने से मना किया है और इस फिल्म के बारे में बात नहीं करने को कहा है। फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने केजीएफ बनाई है फिल्म केजीएफ 2, 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है।
वहीं अब सालार को लेकर भी खबरें आ रहे हैं कि यह फिल्म भी बहुत बड़ी बजट फिल्म है। सूत्रों से पता चला है कि फिल्म मेकर्स अभी फिल्म के बारे में किसी को भी कुछ भी नहीं बताना चाहते वह चाहते हैं कि फिल्म की कहानी अभी रिवील ना की जाए ताकि लोगों का इंटरेस्ट फिल्में बना रहे।
फिल्म सितंबर में रिलीज की जाएगी अभी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और आए दिन फिल्म के नए पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं। फिल्म एक्शन थ्रिलर है जिसमें प्रभास का एक्शन देखने को मिलेगा बता दें कि बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्हें प्रभास के एक्शन का बेसब्री से इंतजार है।