बॉलीवुड स्टार कंगना रनोट अभी अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वही उनकी फिल्म “चंद्रमुखी 2” भी आने वाली है। यह फिल्म 2005 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म चंद्रमुखी का ही रिमेक वर्जन है। “चंद्रमुखी 2” कुछ महीनों बाद ही रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में मेकर्स ने कंगना रनौत का इस फिल्म से फर्स्ट लुक जारी किया है जिसमें वह बहुत ही सुंदर और राजकुमारी की तरह पोशाक में नजर आ रही है। कंगना रनोट स्टारर “चंद्रमुखी 2” फिल्म गणेश चतुर्थी पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में रिलीज किया गया कंगना रनोट का लुक सभी दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में तो अपना जलवा बिखेर ही रखा है वह साउथ इंडस्ट्री में कदम आजमा रही है, राघव लॉरेंस चंद्रमुखी की कॉमेडी से लोगों को डराने और हंसाने वाले है।
मेकर्स ने चंद्रमुखी का यानी कंगना रानोट का फर्स्ट लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है “यह खूबसूरती और यह पोज जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस #kanganaranout का लुक जारी है”। फिल्म के मेकर्स ने इससे पहले कंगना का थोड़ा सा लुक जारी किया था। जिसमें सिर्फ उनकी आंखें दिखाई दे रही थी। लेकिन शनिवार को उनका पूरा लुक जारी करके लोगों को फिल्म के बारे में आईडिया दिया है।