काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आए बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन अभी अपनी फिल्म “घूमर” में बिजी है वह फिल्म घूमर से अपना बॉलीवुड कम बैक कर रहे हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म घूमर का पोस्टर रिलीज किया गया था। अब 8 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है फिल्म में अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं वही शबाना आज़मी और अंगद बेदी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन भी देखने को मिल रहे है। वह एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के टाइटल ट्रैक का वीडियो रिलीज किया है। यह टाइटल सॉन्ग रीलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म घूमर 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।
बता दें कि इस महीने बॉलीवुड की बहुत ही दमदार फिल्में रिलीज होने वाली है इसी बीच अभिषेक बच्चन की घूमर क्या कमाल दिखाती है यह देखना जरूरी हो जाता है क्योंकि बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जाने वाली गदर 2 इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज होगी उसके 8 दिन बाद अभिषेक बच्चन की “घूमर” रिलीज होगी। अब देखना यह है कि घूमर क्या करती है।