डॉन और डॉन 2 के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने डॉन 3 लाने का वादा कर दिया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा फिल्म डॉन 3 की पुष्टि कर दी है और बताया है कि 2025 में वह फिल्म “डॉन 3” ला रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि डॉन 3 में शाहरुख खान डॉन की भूमिका नहीं निभाएंगे। लेकिन उन्होंने नए चेहरे की पुष्टि नहीं की है और फरहान ने अभी तक यह नहीं बताया है कि दो 3 में डॉन की भूमिका कौन निभाएगा।
फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर शेयर किया है कि उन्होंने उन्हें शाहरुख खान के साथ दो की सीरीज को करने में बहुत ही मजा आया और डॉन फिल्म उनके बहुत दिल के करीब है।
फरहान ने जब डॉन 3 में शाहरुख खान के ना होने की बात कही तो उनके फैंस को यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने कमेंट करना शुरू कर दिया की डॉन 3 शाहरुख खान के बिना कैसे बन सकती है।