वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि टमाटर के दाम ₹70 प्रति किलो तक जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते यह फैसला लिया है कि अब टमाटर दूसरे देशों जैसे नेपाल से मंगाया जा रहा है जो कि शुक्रवार तक आएगा। शुक्रवार तक नेपाल से मंगाया गया टमाटर वाराणसी और कानपुर तक पहुंचने की संभावना है। निर्मला सीतारमण ने इस बात की जानकारी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वार्तालाप के चलते दी थी।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि NAFED ने दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमतों में रियायत बरतने की योजना बनाई है और ₹70 किलो प्रति टमाटर बेचने की योजना है। इसी के चलते थोक विक्रेताओं के भी टमाटर के दाम कम हुऐ है। अब थोक विक्रेताओं के पास भी ₹100 प्रति किलो टमाटर बिका।
बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में से टमाटर खरीदा जा रहा है। और सहकारी समितियों की सहायता से जिन राज्यों में टमाटर के दाम सबसे ज्यादा बडे हुए हैं। वहां पर यह टमाटर कम कीमतों में बेचा जा रहा है। उन्होंने अपने भाषण में यह भी बताया कि आंध्रप्रदेश और कर्नाटक की थोक मंडियों में टमाटर की कीमत में ₹100 से नीचे आने लगी है जल्द ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब रिटेल मार्केट में भी इनकी कीमतें कम होने लगेगी और लोगों को सस्ते दामों में और कम दामों में टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा।