भारत और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज शुरू हो गई है। यह सीरीज 3 मैचों की होनी है। जिसका पहला मैच आज शाम को खेला जाएगा। आज का पहला मुकाबला डबलिन के द विलेज स्टेडियम में 7:30 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए तास 7:00 बजे भारतीय समय के अनुसार किया जाएगा।
बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच जितने भी मैच हुए हैं। उनमें T20 मैच में भारत आयरलैंड से हमेशा जीतता आया है।
मैच की खास बात यह भी है कि इस मैच के द्वारा भारतीय बॉलर बुमराह एक बार फिर से टीम में अपनी वापसी कर रहे हैं और वह इस सीरीज में कप्तान की बागडोर संभालने वाले हैं। भारत और आयरलैंड के बीच दो T20 मैच सीरीज हुई है। जिसमें भारत दोनों बार जीता है अब यह तीसरी T20 सीरीज है जो तीन मैचों की होने जा रही है।
भारत की ओर से इस साल सबसे ज्यादा अच्छे खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव रहे हैं सूर्यकुमार यादव इस साल के टॉप स्कोरर भी रहे हैं। वह अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं।