इंटरटेनमेंट की क्वीन मानी जाने वाली राखी सावंत के एक्स पति अब जेल से बाहर आ चुके हैं। साल की शुरुआत में राखी सावंत ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उसने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने उन्हें जेल में डाल दिया था।
लंबे समय तक जेल में रहकर आए आदिल अब जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे साथ बहुत गलत हुआ है मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर सब को सब कुछ बताऊंगा और सब की पोल खोलूंगा। राखी सावंत ने बीते साल आदिल खान से शादी की थी। उसके बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था और उन दोनों की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रहती थी।
फिर खबरें आने लगी थी कि राखी सावंत और आदिल के बीच दूरियां बढ़ने लगी है। इसी के चलते रिलेशनशिप में तनातनी होने लगी और फिर राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई क्योंकि उनका दावा था कि आदिल ने उन पर हाथ भी उठाया है और भी धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए,जिसके चलते आदिल को कई महीनों की जेल की हवा खानी पड़ी। अब हाल ही में आदिल जेल से बाहर आ चुके हैं।