बीते कुछ सालों से लोग साउथ इंडस्ट्री की फिल्म और कहानियों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं। लोग साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को बहुत प्यार देते हैं। इस साल भी साउथ इंडस्ट्री ने बहुत ही ब्लॉकबस्टर और लोकप्रिय फिल्में दि हैं। RRR, KGF जैसी फिल्मों का बोलबाला रहा है। साउथ इंडस्ट्री की फिल्में सभी रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन करने में कामयाब रही है। अच्छी कहानी, स्क्रिप्ट और ऐक्शन के चलते फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर छाने में सफल रही।
वही 69 वे राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी तेलुगू फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में बहुत से अवार्ड अपने नाम किए हैं।
फिल्म पुष्पा भी फिल्म फेस्टिवल में छा गई और कई अवार्ड अपने नाम किये। साउथ इंडस्ट्री के बड़े ही मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म RRR ने फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा दिया और 6 अलग-अलग कैटेगरी के अवार्ड अपने नाम कर लिए। वही फिल्म “पुष्पा” की बात करें तो पुष्पा ने भी अलग-अलग कैटेगरी में दो अवार्ड अपने नाम कर लिए। फिल्म ने देश नहीं विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब लोग इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वही आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी को भी फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड से नवाजा गया।
वहीं अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात की जाए तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनोनो और आलिया भट्ट को भी नेशनल फिल्म बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया और भी बॉलीवुड की फिल्मों ने राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जगह पाई है।
पंकज त्रिपाठी ने बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।