आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म “ड्रीम गर्ल टू” 25 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली ओपनिंग फिल्म रही है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने फिल्म में लीड रोल निभाया है इस फिल्म में कई कॉमेडियन सितारे भी नजर आए हैं फिल्म की कहानी और कॉमेडी ने लोगों का दिल जीत लिया है सिनेमाघर से फिल्म देखकर लौटे दर्शकों ने फिल्म की बहुत तारीफ की है। बताया है की फिल्म पूरी पैसा वसूल है।
फिल्म के चर्चे रिलीज होने से पहले ही हो रहे थे। यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वल है जिसमें डबल कॉमेडी और धमाल का तड़का लगाया है। नए कॉमेडियन एक्टर्स ने इस बार फिल्म में परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, वहीं राजपाल यादव भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे निभाई है।
फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करते हुए करोड़ों की कमाई कर ली है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को फिल्म कलेक्शन में कई फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है। काफी समय से दर्शक एक्शन, रोमांस, रोमांटिक ड्रामा फिल्म देख रहे थे उसके बाद अब काफी समय बाद कॉमेडी की बड़ी फिल्म दर्शकों ने पर्दे पर देखी है और इसे पहले दिन बड़ा ही प्यार भी दिया है। फिल्म में दर्शक आयुष्मान की बड़ी तारीफ कर रहे हैं दर्शकों ने बताया की फिल्म पूरा पैसा वसूल है फिल्म के पूरे ढाई घंटे बड़े ही मजेदार है।
बता दें की फिल्म ने अपने पहले दिन 10.69 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अब शनिवार और रविवार को मेकर्स इससे डबल कमाई की उम्मीद कर रहे हैं।