करण जौहर हर साल किसी न किसी स्टार किड को लॉन्च करते हैं। स्टार किड के बॉलिवुड डेब्यू में करन जौहर का बड़ा योगदान होता है। करण ने आलिया भट्ट, जानवी कपूर ,वरुण धवन ,अनन्य पांडे सहित अनेक स्टार किड्स को लॉन्च किया है।
अब हाल ही में खबरें आ रही है कि करण जौहर एक और स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रहे हैं। करण इस बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली को लॉन्च करने जा रहे हैं इब्राहिम अली करण की फिल्म से डेब्यु करेंगे।
हाल ही में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” से सैफ के बेटे ने अपना डायरेक्टर डेब्यू किया था। वह असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करण जौहर के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर भी किया था।
सूत्रों से पता चला है कि करण जौहर अपनी नई फिल्म सर जमीन से इब्राहिम का डेब्यू करने वाले हैं उन्हें लॉन्च करने वाले हैं। बताया जा रहा है की फिल्म सर जमीन के डायरेक्टर वूमेन ईरानी के बेटे का उसे ईरानी होंगे और फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे फिल्म में लीड रोल में इब्राहिम अली खान होंगे।