25 अगस्त 2023 को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और अनन्या स्टार फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” ने अभी तक ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाई लेकिन उसके बाद सोमवार और मंगलवार को यह सुस्त पड़ गई। लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है।
इसी के चलते फिल्म का कलेक्शन आप 55 करोड़ से पार हो चुका है। फिल्म के रिलीज होने से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म इससे भी ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी और बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छपती रहेगी, लेकिन फिल्म ड्रीम गर्ल टू के रिलीज होने से पहले आई बड़ी फिल्में ग़दर 2, ओमजी 2 ने फिल्म का मार्केट और कलेक्शन थोड़ा गिरा दिया है।
जिससे की फिल्म का टोटल कलेक्शन 59 करोड रुपए तक ही पहुंच पाया है। अब देखना यह होगा की फिल्म अपने पहले हफ्ते में कितना कलेक्शन कर पाती है क्या आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल टू दूसरी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। यह देखना शुक्रवार के बाद जायज होगा।
अगर फिल्म की कहानी और निर्देशन की बात करें तो फिल्म ने लोगों का दिल तो जीता है फिल्म पूरी पैसा वसूल है इसमें अनु कपूर, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे मंजे हुए कॉमेडियन कलाकारों ने अपने कॉमेडी का तड़का लगाया है और फिल्म में जान डाल दी है। वही आयुष्मान खुराना जो एक लड़की पूजा का रोल अदा कर रहे हैं, उन्होंने भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। अनन्या पांडे ने भी अच्छी एक्टिंग करने की कोशिश की है वही फिल्म लोगों को पसंद आई है और 2:30 घंटे तक लोगों को बांधे रखने में सफल रही है।