बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्म “जाने जान” से अपना ओटीटी डेब्यू कर रही है। मंगलवार को जाने जान का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करीना ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पति सैफ अली खान ने इस फिल्म को लेकर उन्हें एक बड़ी सलाह भी दी थी।
फिल्म के इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट करीना कपूर ,विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मौजूद रहे। यह इवेंट मुंबई में एक स्पेशल इवेंट था। करीना ने बताया कि सैफ ने मुझे पहले ही कह दिया था कि अपनी तैयारी रखना ,वैनिटी वैन में मेकअप लगाने के बाद डायरेक्ट सेट जाकर डायलॉग नहीं बोलने हैं क्योंकि तुम विजय वर्मा और जयदीप अलहावत के साथ काम कर रही हो और वह दोनों मजे हुए कलाकार हैं।
मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो की सस्पेंस से भरा हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की, फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है और एक मर्डर मिस्ट्री है।फिल्म को 21 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।