अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी का थर्ड पार्ट वेलकम 3 आने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से एक सॉन्ग टीज़र के रूप में रिलीज किया है। इस बार वेलकम 3 में नए-नए सितारे नजर आने वाले हैं और डबल ट्रिपल कॉमेडी का तड़का लगने वाला है।फिल्म में इस बार “उदय और मजनू” की जोड़ी नहीं दिखाई देगी। उनकी जगह कई अलग-अलग कॉमेडियन नजर आएंगे।

इस बार वेलकम 3 में सुनील शेट्टी, कृष्णा , जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल ,श्रेयस तलपडे और भी कई कॉमेडी सुपरस्टार नजर आने वाले हैं। इस बार वेलकम 3 का थीम “वेलकम टू द जंगल” रखा गया है। जिससे अलग ही समझ में आ रहा है कि यह जंगल से जुड़ी हुई फिल्म नजर आएगी। वहीं इसमें एक अलग ही कहानी देखने को मिलेगी।

बता दें कि अक्षय कुमार के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर ऑडियंस के साथ शेयर किया है मूवी में एक या दो नहीं बल्कि 24 स्टार नजर आएंगे। फिल्म में रवीना टंडन भी नजर आने वाली है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

बता दें की मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सभी आर्मी ड्रेस पहने हाथों में गन लिए नजर आए हैं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गति दिख रही है वहीं बीच-बीच में अक्षय कुमार की दिशा पाटनी से चिक चिक भी होती है जिस पर रवीना टंडन उन्हें टोकती नजर आ रही है। इस पूरे गाने में 24 एक्टर्स नजर आ रहे हैं।

फिल्म 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज की जाएगी वेलकम 3 के पहले दो हिस्सों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। वहीं तीसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे जबकि इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी फिरोद नदियावाला और ज्योति देशपांडे के कंधों पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *