रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म “ब्रह्मास्त्र” 1 साल पहले 9 सितंबर को रिलीज की गई थी। आज फिल्म को 1 साल पूरा हो गया है इसकी खुशी में मेकर्स ने “ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव” का प्रोमो रिलीज करते हुए दर्शकों को और फैंस को फिल्म के बारे में आगाह किया है।
ब्रह्मास्त्र ने हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदल दिया था और बेहतरीन बीएफएक्स स्टोरी कॉन्सेप्ट के दम पर रणबीर कपूर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में कई बड़े सितारे भी नजर आए थे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और साउथ सुपरस्टार भी नजर आए थे। वहीं ऐसे में ब्रह्मास्त्र की रिलीज के 1 साल पूरा होने की खास अवसर पर अयान ने इस मूवी की दूसरी किस्त ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देव का एनीमेटेड प्रोमो शेयर किया है।
इस प्रोमो में हम देख सकते हैं कि देव जल अस्त्र और अग्नियास्त्र के बीच घमासान होता है। ब्रह्मास्त्र का यह प्रोमो रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है कि अर्ली कॉन्सेप्ट के आधार पर कला कार्य के जरिए ब्रह्मास्त्र भाग 2 देव का यह प्रोमो हाजिर है पिछले कई महीनो से में लगातार इस फिल्म के पार्ट 2 और 3 की कहानी और विजन पर कम कर रहा हूं। टीम ब्रह्मास्त्र के इस खास दिन पर कुछ शेयर करने का मन किया तो स्पेशल शेयर किया है इस तरह से आयाम मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 के इस टीजर प्रोमो को शेयर किया है