शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं। जन्माष्टमी के दिन 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म “जवान” ने पांचवें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों पर फिल्म का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। कॉमन मैन से लेकर पॉलिटिशियन पर तक जवान फिल्म का जादू चढ़ा हुआ है। लोग फिल्म को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने लीड रोल निभाया है और उन्हें लोग बहुत ही ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा दिया है 5 दिन पहले सिनेमाघरो में रिलीज हुई यह फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से तेज बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

इसी के साथ फिल्म जवान में विलेन का रोल निभा रहे विजय सेतुपति यानी काली बनकर फैंस के दिलों पर छाने वाले साउथ सुपरस्टार ने फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बीच अपनी अगली फिल्म का भी पोस्टर रिलीज कर दिया है। फैंस उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उन्होंने फिल्म में विलेन के रोल में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है।

जवान फिल्म जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म जवान को देखने थिएटर में लोगों की भीड़ मौजूद अभी भी है। फिल्म को लेकर लगभग हर दिन शो हाउसफुल जा रहे हैं वही यह मूवी हर दिन की कमाई से कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने अब तक एक और कीर्तिमान बनाया है जिसे जानने के लिए किंग खान के फैंस की खुशी दोगुनी हो है।

फिल्म जवान का सितंबर में जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज करने का एक खास मकसद है। फिल्म में दिखाया गया है कि हीरो सही चीजों के लिए लड़ाई लड़ता है उसका मकसद करप्शन को मिटाना और सरकार से लोगों की भलाई के लिए ऐसे काम करवाना है जो उन्होंने आज तक नहीं किया। इसके लिए वह कुछ तेडे रास्ते अपनाता है लेकिन उसका मन साफ होता है। फिल्म एक खूबसूरत संदेश के साथ खत्म होती है।

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही जवान का सोशल मीडिया यूजर्स ने खूबसूरत जन्माष्टमी कनेक्शन होने का दावा भी किया है क्योंकि मूवी में दिखाया गया है कि हीरो शाहरुख खान का जन्म जेल में होता है उसका पालन पोषण दूसरी महिला करती है बड़ा होकर वह लोगों के हित के बारे में सोचेते हुए उनकी भलाई के लिए काम करता है। इसके लिए समाज की बुराइयों का अंत करने के लिए वह अपने तरीके से गलत लोगों से लड़ता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *