शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म “जवान” में लीड विलन का रोल निभाने वाले विजय सेतुपति यानी काली बने विजय को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। विजय सेतुपति को साउथ ऑडियंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड पसंद करने वाली ऑडियंस ने भी उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

जवान की रिकॉर्ड ब्रेक कमाई के बीच ही तमिल स्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर कर दिया है जिसमें उनका लुक बेहद ही डेंजरस दिखाई दे रहा है। बता दें कि अभी हर तरफ फिल्म जवान के चर्चे हैं और उसी के साथ काली यानी विजय सेतुपति के भी एक्टिंग के चर्चे किया जा रहे हैं। अब विजय की अपकमिंग फिल्म महाराजा का पहला पोस्टर भी आउट हो चुका है।

बताया जा रहा है कि जवान एक्टर विजय सेतुपति के लिए यह फिल्म बेहद ही खास है क्योंकि “महाराजा” के साथ यह उनके करियर की 50वी फिल्म है। इस पोस्टर में विजय सेठूपति का लुक बहुत ही जबरदस्त दिखाई दे रहा है। मिथिला स्वामीनाथन के निर्देशन में बन रही फिल्म “महाराजा” के पहले पोस्टर में विजय सेतुपति सालोंन की एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके हाथ में धार वाला बड़ा सा चाकू नजर आ रहा है।

फिल्म के पोस्टर में उनकी पूरी शर्ट और हाथ ब्लड से रंगारंग है और कान पर पट्टी बंधी हुई है। इसके अलावा अगर आप पोस्टर पर गौर फरमाए तो पोस्टर में कुछ पुलिस ऑफिसर उनके बैकग्राउंड में खड़े हुए हैं। इस पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म कोई सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है और मर्डर मिस्ट्री भी हो सकती है।

वही विजय सेतुपति ने पोस्टर के शेयर करने के साथ ही अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में भी बताया है उन्होंने बताया कि निर्देशक अनुराग कश्यप, नेत्री नटराज और ममता मोहनदास उनकी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *