साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म “सालार” अब 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। प्रभास के फैंस के लिए यह एक चौका देने वाली खबर है। प्रभास के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने रिलीज में देरी का कारण भी बताया है अभी तक मेकर्स की तरफ से नई रिलीज डेट को लेकर कोई भी नया अपडेट सामने नहीं आया है।

प्रभास की यह अपकमिंग एंड मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। वहीं बुधवार को फिल्म मेकर्स ने यह ऐलान भी किया फिल्म प्रोडक्शन कंपनी होम्बली फिल्म ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है उन्होंने लिखा “सालार को इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया कई कारणों के चलते हम फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज नहीं कर रहे हैं। हमने यह फैसला सावधानी से लिया है क्योंकि हम आपको बेहद खास सिनेमाई एक्सपीरियंस देना चाहते हैं”।

मेकर्स ने यह स्टेटमेंट भी जारी किया है कि “हमारी टीम फिल्म में और बेहतर एलिमेंट जोड़ने की कोशिश कर रही है समय आने पर आपको नई रिलीज डेट बता दी जाएगी। तब तक हमारे साथ बने रहे क्योंकि हम सालार को अंतिम टच दे रहे हैं। हमारी इस जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद” यह स्टेटमेंट मार्क्स की तरफ से जारी किया गया है।

अब कयास यह लगाए जा रहे हैं की फिल्म नवंबर में रिलीज हो सकती है बीते दिनों खबरें सामने आई थी की फिल्म 10 से 24 नवंबर के बीच रिलीज की रिलीज की जा सकती है हालांकि मेकर्स ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है। प्रभास की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है स्टार कास्ट की बात करें तो सालार में प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हसन, जगपति बाबू ,पृथ्वीराज सुकुमारन ,मीनाक्षी चौधरी, श्रेया रेड्डी, ईश्वरी राव और अन्य मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकार भी मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *