एशिया कप का आज एक और निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कौन फाइनल में जाएगा आज के मैच से यह पता चल जाएगा। जो भी टीम आज के मैच में जीतेगी वह भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगी। आज का मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए टॉस 2:30 बजे होगा।
अगर आज श्रीलंका हार गई तो पाकिस्तान फिर भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगा। एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा।
अभी की बात करें तो भारत सबसे ऊपर चार अंकों के साथ सबसे टॉप पर है। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के ही दो दो पॉइंट्स के साथ बराबरी कर रहीं हैं। आज जो भी टीम जीतेगी उसे दो पॉइंट मिलकर 4 पॉइंट हो जाएंगे और वह फाइनल में पहुंच जाएगी। एक खास बात और कि अगर आज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो फाइनल मैच में श्रीलंका ही भारत के साथ खेलेगी क्योंकि पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से ज्यादा है।
आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए सुपर 4 टीमों का आखिरी मैच है। दोनों ही टीमें एक मैच जीती है और एक मैच हार गई जिससे कि दोनों ही टीमें बराबरी पर आ गई।
आज का मैच निर्णायक मैच होने वाला है दोनों में से एक टीम फाइनल में पहुंचेगी। बता दे के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें 2019 में एक साथ भिड़ी थी। जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी और श्रीलंका को मात। अगर आज पाकिस्तान यह मुकाबला जितता है तो पाकिस्तान की श्रीलंका पर लगातार नौवीं जीत होगी।