एशिया कप अपने फाइनल से बस कुछ ही कदम दूर है। वही आज एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेम दासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 से शुरू किया जाएगा। वहीं इस मैच के लिए 2:30 पर टॉस किया जाएगा।

बता दें कि वैसे तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम इंडिया के पास टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का मौका आज होगा। टीम को अब तक एक भी हार नहीं हुई है। टूर्नामेंट में यह भारत पांचवा मैच खेलने जा रहा है। पहला मैच भारत पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा है। इसके बाद टीम नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से भीड़ी थी। जिसमें इन सभी टीमों को इंडिया ने धूल चटाई थी।

वैसे तो बांग्लादेश टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है। लेकिन भारत के खिलाफ बांग्लादेश का यह मैच पहले से ही शेड्यूलिंग में है। अगर टीम आज का मैच जीत भी जाती है तो भी उसके 2 ही पॉइंट्स होंगे। जो फाइनल में पहुंच चुकी श्रीलंका और भारत दोनों से कम रहेंगे।

अगर दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 39 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से भारत ने 31 और बांग्लादेश ने 7 माचो में जीत हासिल की थी। एक मैच बिना रिजल्ट का ही रह गया था। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीम आखिरी बार दिसंबर 2022 में आमने-सामने आई थी। तीन मैचों वाली सीरीज में भारत को दो- एक से हार मिली थी।

वैसे तो टीम इंडिया फाइन एलएलल में पहुंच चुकी है और वर्कलोड मैनेज करने के इरादे से कई प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है। इन प्लेयर्स की जगह सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा ,मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को मैच खिलाया जा सकता है। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *