श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए सुपर 4 मैच में श्रीलंका की जीत हुई। जिससे कि वह फाइनल में पहुंच चुकी है। आखरी बॉल पर दो रन बनाकर पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंकाई टीम का फाइनल मैच अब भारत के साथ 17 सितंबर को खेला जाएगा।
बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप में फाइनल में प्रवेश कर लिया है टीम ने गुरुवार को सुपर 4 का मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हराया है। टीम 11वी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। 17 सितंबर को मुकाबले में अब देखना यह होगा कि भारत और श्रीलंका में से कौन सी टीम बाजी मार जाती है और एशिया कप 2023 का खिताब जीतती है।
सुपर 4 स्टेज का मैच होने से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के दो दो पॉइंट्स थे और मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती और 4 पॉइंट बना लेती। भारत के पहले से ही 4 पॉइंट है और वह फाइनल में पहुंच चुकी थी। श्रीलंका की जीत के साथ ही श्रीलंका के चार पॉइंट हो गए और भारत के साथ खड़ी हो गई। अब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच देखना योग्य होगा।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाए थे। डीएलएस मेथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट ही मिला था। श्रीलंका ने 42 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। और फाइनल में प्रवेश कर लिया था।
इस बार एशिया कप पर बारिश का कहर जारी रहा जिससे कि मैचों में बारिश का असर देखने को मिला और मैच सही से नहीं हो पाए इसके चलते भी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत और श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची।