भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए सेकंड वनडे मैच को भी अपने नाम कर लिया है इसी के साथ भारत ने यह सीरीज भी जीत ली है। मैच की कप्तानी केएल राहुल ने की वही बता दें कि टीम में विराट कोहली ,रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्या जैसे स्टार पप्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है और दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिला है। भारतीय टीम ने इंदौर में विजेता रहने का अपना रिकार्ड बरकरार रखा है। यहां भारत ने 7 मैच खेले और सातों ही जीते हैं।
भारत ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को डीएल मेथड के तहत 99 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को दो जीरो से अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर भारत की ओर से दो शतक और दो अर्धशतक आए। भारत ने पांच विकेट पर 399 रन का स्कोर बनाया दो बार बारिश ने खलल डाला जिससे आस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 217 रनों पर आउट होकर मैच अपने हाथ से निकाल दिया। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर नहीं बनाया। भारत ने वनडे में सातवीं बार 400 या 400 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया है।
दूसरे वनडे में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक पूरा किया। शुभ्मन गिल ने 104 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बोलेरो के आत्मविश्वास को हिला कर रख दिया इसके चलते टीम ने 399 का लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने रखा।
वही सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव ने छक्को की बौछार की और लगातार 4 छक्के मारे किसी भी भारतीय द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया सबसे तेज अर्थशतक यही है। दूसरे वनडे मैच में 200 रन की पार्टनरशिप की दूसरे विकेट के लिए शुभमन, श्रेयश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी दिखाई। सीरीज का तीसरा वनडे मैच अब 27 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच राजकोट में सौराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।