एशियन गेम्स 2023 इस बार चीन में आयोजित हो रहे हैं। चीन के होंगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से हुई थी वही यह 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। 8 अक्टूबर को एशियन गेम्स का समापन होगा। इस बार के एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ी एथलीट हर फील्ड में जीत हासिल कर रहे हैं और एशियाई गेम्स में भारत का परचम हर जगह फहरा रहे हैं।
मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को एशियन गेम्स का दसवां दिन रहा। दसवे दिन भारत ने अपने नाम 9 मेडल किए। पारुल ने 5000 मीटर और अनु रानी ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया जिसके चलते एक बार फिर भारत एशियन गेम्स में अपना परचम फहरा दिया। भारत के तीरंदाजो ने एशियाई गेम्स में इतिहास रच दिया आर्चरी का दूसरा गोल्ड पक्का कर लिया।
पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी में ओजस देवताले और अभिषेक वर्मा ने फाइनल में जगह बना ली, इससे गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत के खाते में आ गए। भारत ने 2014 में कंपाउंड टीम इवेंट में सोना जीता था यानी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अब यह पहली बार होगा कि कंपाउंड इंडिविजुअल कैटेगरी में गोल्ड भारत का होगा। वही महिला कंपाउंड में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने सेमीफाइनल में अपने ही देश की खिलाडी अदिति स्वामी को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। तो वही अदिति अब ब्रोंज के लिए खेलेंगे।
वही एशियाड में भारत की बेटियां भी देश का नाम रोशन कर रही है, पारुल ने सिल्वर के बाद गोल्ड जीता। वह 5000 मीटर में पहले पर रही, वे 3000 मी स्टेपलचेज में सिल्वर जीत चुकी है। वहीं अनु रानी जैवलिन थ्रो में देश को इस खेल की महिला कैटेगरी में पहला गोल्ड दिलाने में सफल रही है।