टाइटन पनडुब्बी हादसे पर बन रही फिल्म “सेलवेस्ड”जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस साल जून में हुए टाइटन पनडुब्बी हादसे ने हर किसी को डरा दिया था। पर्यटकों को टाइटैनिक का मलवा दिखाने ले गई पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे। अब हॉलीवुड फिल्म निर्माता कंपनी माइंड रायट एंटरटेनमेंट ने इस त्रासदी पर बेस्ड फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट की है।
“द ब्लैकेनिंग” के निर्माता ई बॉयज फिल्म के सह निर्माता होंगे। लेखक जोनाथन कैसी ने कहा कि दुनिया को सच जानने का अधिकार है रिपोर्टर्स के अनुसार फिल्म का नाम सेल्वेस्ड है। कंपनी ने सितंबर में इसी फिल्म से डॉक्यूमेंट्री सीरिज रिलीज का भी ऐलान किया था। इस फिल्म में 5 दिन के खोज अभियान और उससे पहले और बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा।
इस फिल्म के बारे में जोनाथन ने कहा इस मामले में मीडिया की गलत सूचनाओं और त्वरित्त प्रति क्रिया देखने को मिली थी। इस फिल्म में न केवल मृतकों बल्कि उनके परिवारों को भी उचित सम्मान दिया जाएगा, सच्चाई से फर्क पड़ता है। दुनिया को सच जानने का हक है यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।