एशियन गेम्स के 11वे दिन भी भारत ने 12 मेडल अपने नाम किए और अपना स्थान और ऊंचा कर लिया। भारतीय तीरंदाज एक्शन में है। वह 72 सालों के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज कर रहे हैं। तीरंदाजों ने एक दिन पहले तीन मेडल पक्के किये और बुधवार को एक गोल्ड जीत लिया। मेडल फेवरेट ओजस देवताले और ज्योति सुरेखा ने मिक्सड कंपाउंड में दूसरी सीड दक्षिण कोरिया को एक पॉइंट से हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। इसके चलते भारत ने पहली बार 18 गोल्ड अपने नाम किया।
भारत के जैवलिन थ्रोअर बेस्ट प्लेयर नीरज चोपड़ा ने 88.88 मी थ्रू कर गोल्ड जीत लिया। किशोर जेना ने सिल्वर जीता। वही 4.400 मीटर रिले में पुरुषों ने गोल्ड और महिलाओं ने सिल्वर जीता। सांवले ने 5000 मी हरमिलन ने 800 मीटर में सिल्वर जीता। वही 35 किलोमीटर वॉक रेस में रामबाबू और मंजू रानी को ब्रांच मेडल मिला।
स्क्वैश में अनाहत अभय को ब्रोंज से संतोष करना पड़ा। सौरभ घोषाल ने सिंगल्स और दीपिका, हरिंदर की जोड़ी ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। वही बैडमिंटन की बात करें तो पीवी सिंधु और प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं डबल्स में सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कबड्डी में पुरुषों ने थाईलैंड को 63:26 से मात दी। महिलाओं ने थाईलैंड पर 54:22 की जीत से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
एशियन गेम्स के हर फील्ड के मैच में इंडियन प्लेयर्स अपना प्रदर्शन बेहतर कर रहे हैं और गोल्ड ,सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक अपने नाम कर रहे हैं। एशियन गेम्स के अब तक के इतिहास में भारत इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन करता नजर आ रहा ह। हर गेम में भारत के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं और अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हर दिन भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स में भारत का परचम फहरा रहे हैं और नाम रोशन कर रहे हैं।