एशियन गेम्स 2023 इस बार चीन में आयोजित किया जा रहा है चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई गेम्स का इस बार 19वा एडिशन है। जिसमें भारत लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगा है। भारत के खिलाड़ी हर फील्ड में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे हैं और हर दिन गोल्ड मेडल की बौछार कर रहे हैं। 12वे दिन भी भारत ने एशियाई गेम्स में तीन गोल्ड मेडल समेत 5 मेडल जीते हैं। बैडमिंटन में 1982 के बाद पहली बार पुरुष सिंगल्स में मेडल पाया है।

भारत का इस बार के एशियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है स्क्वैश

ने भी इस सफर में अपनी मौजूदगी दर्ज कर दी है खिलाड़ियों ने पहली बार तीन गोल्ड के साथ पांच मेडल अपने नाम किए हैं 9 साल पहले पुरुष टीम ने भारत के खाते में स्क्वैश का गोल्ड जोड़ा था। वही इस बार पुरुषों के साथ मिक्स टीम ने भी यह जुम्मा उठा लिया है और गोल्ड अपनी झोली में डाल लिया है।

वही तीरंदाजी में टीम ने डबल गोल्ड मेडल जीत लिए हैं और देश का नाम रोशन कर दिया है भारत के खिलाड़ी एशियन गेम्स के हर दिन दूसरे देश के खिलाड़ियों को पछाड़ रहे हैं और देश का परचम एशियन गेम्स में फहरा रहे हैं।

एशियन गेम्स के 12वें दिन दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने मलेशिया की जोड़ी को दो- जीरो से हराया सिंगल्स में 2006 के डेब्यू से ही मेडल जीते आ रहे घोसाल ने इस बार सिल्वर जीता। इससे पहले महिला टीम ने और अभय अनाहत की जोड़ी ने भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल स्क्वैश में दिलाया। वहीं कंपाउंड आर्चरी में पुरुष महिला और मिक्स्ड टीम ने गोल्ड जीते हैं। पुरुषों ने 234- 224 से और महिलाओं ने 230- 229 से ताइवान को हराकर मेडल अपने नाम किए हैं।

बैडमिंटन में 1982 के बाद पहली बार पुरुष सिंगल्स में प्रणय ने मेडल पक्का कर लिया है। सात्विक और चिराग सेमीफाइनल में पहुंच चुके है। एशियाई गेम्स शुरू होने से पहले कुछ दिनों पहले ही टीम में जुड़ी 19 साल की अंतिम पंघाल ने 53 किलो में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। कबड्डी की बात करें तो भारतीय पुरुष टीम ने पहले ताइवान की टीम को 50-27 से हराया इसके बाद जापान पर 56- 28 से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं भारत क्लाइंबिंग में भारत के अमन वर्मा, कामत सानिया और शिवानी ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *