हिमाचल प्रदेश में अब ठंड का माहौल शुरू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौर के बीच देश में सबसे ऊंचाई पर बना अंतरराष्ट्रीय एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार हो चुका है। धर्मशाला में मौसम भी शानदार बना हुआ है ठंड का दौर शुरू होते ही यहां बर्फबारी शुरू हो जाती है और मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है।
इसी बीच देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन यहां होने वाला है। बता दे यहां का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री बना हुआ है। इसी बीच बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम धर्मशाला में पहुंच चुकी है। धर्मशाला स्टेडियम पर होने वाले पहले वर्ल्ड कप मैच के लिए 10,000 टिकट सेल हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक स्कूल किड्स को भी इसके लिए बुलाया गया है , ताकि वह अपने सामने रिकॉर्ड बनते देख सके। धर्मशाला स्टेडियम की क्षमता 23,000 व्यक्तियों की है। इसी बीच टिकट बुकिंग जारी है और यहां कल ,7 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप का तीसरा मैच होने जा रहा है दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार है।