कन्नड़ के सुपरस्टार ध्रुव सरजा के जन्मदिन पर मेकर्स ने उनकी आने वाली दो बड़ी फिल्मों के पोस्टर को रिलीज कर दिया है और दर्शकों को उनके बारे में जानकारी दे दी है। ध्रुव सरजा की यह पैन इंडिया फिल्म “मार्टिन”का नया पोस्टर आज उनके जन्मदिन पर रिलीज हुआ वही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो चुका है और केवल दो गाने ही शूट होने शेष हैं रिलीज की डेट भी जल्द ही घोषित होने वाली है मार्टिन का निर्देशन एपी अर्जुन ने किया है और उसे उदय के मेहता ने निर्मित किया।

फिल्म का संगीत रवि बासरूर का है फिल्म में ध्रुव तनेजा के अलावा वैभवी शांडिल्य, अच्युत कुमार,रोहित पाठक ,नवाब शाह और अन्वेषी जैन भी नजर आने वाले हैं। पोस्टर में ध्रुव सरजा को एक्शन अवतार में दिखाया गया है फिल्म मार्टिन को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है ध्रुव सरजा कनाडा सिनेमा के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक माने जाते हैं।

वहीं ध्रुव की एक और फिल्म “केडी द डेविल” का भी नया पोस्टर रिलीज किया गया है। यह दोनों ही फिल्में एक्शन फिल्में हैं जिसमें ध्रुव का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा और एक्शन लवरस् के लिए यह फिल्में जन्नत मानी जा रही है। इसकी कहानी बेंगलुरु में सेट है इसमें ध्रुव का किरदार एक क्रिमिनल का है जो सालों बाद जेल से निकल रहा है पूरा शहर हाई अलर्ट पर है क्योंकि उसे क्रिमिनल के हजारों दुश्मन है जो उसे जेल से निकलते ही खत्म कर देना चाहते हैं इस फिल्म को प्रेम डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *