राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म “गेम चेंजर” को लेकर बड़े ही चर्चा में चल रहे हैं और फिल्म की शूटिंग में बिजी है। सूत्रों से खबर आ रही है कि वह बॉलीवुड की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। दरअसल बात यह है कि बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक निर्माता राजकुमार हिरानी ने इस बार साउथ के सुपरस्टार्स की तरफ रुख किया है।
वह रामचरण के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ने रामचरण के साथ हाथ मिलाया है और रामचरण हाल ही में काम के सिलसिले में मुंबई आए थे, जहां उन्होंने हिरानी से मुलाकात की हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टर्स के मुताबिक मुंबई में रामचरण और हिरानी के बीच फिल्म की कहानी की बातचीत हुई है। इसके अलावा रामचरण ने मुंबई दौरे के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन भी किया।
रामचरण पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहते हैं और दोनों की पिछले साल ही मुंबई की में मुलाकात हो चुकी है। ऐसे में चर्चा है की राजकुमार हीरानी और रामचरण अब अगली फिल्म में जल्द ही साथ काम करेंगे। फिलहाल हिरानी अपनी अगली फिल्म डंकी के निर्माण में बिजी हैं जो जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा रहे है।