वर्ल्ड कप 2023 मैं भारत ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप मैच अफगानिस्तान के साथ खेला अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 के नवे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक लगाया। इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में हिटमैन रोहित शर्मा ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा ने कल तोड़े कई रिकॉर्ड:
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड था अपने करियर के दौरान उन्होंने विश्व कप में कुल 6 शतक लगाए थे, अब रोहित शर्मा ने कल के अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में अपने विश्व कप के सातवें शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वही इन्होंने 84 बालों में 131 रन बना बनाए और अपना शतक उन्होंने 63 गेंद पर पूरा किया इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए हैं।
रोहित शर्मा ने मैच में छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बेटर भी बन गए हैं। 554 व छक्का लगाते ही उन्होंने इस मामले में अब तक सर्वश्रेष्ठ रहे वेस्टइंडीज के पावर हीटर “क्रिस गेल” को भी पीछे छोड़ दिया है और यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। क्रिस गेल ने अपने करियर के दौरान 553 छक्के लगाए थे लेकिन रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ चौके ,छक्कों की बारिश कर दी और यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अपने नाम कर लिया। महज़ 30 गेंद पर ही उन्होंने अपना अर्धशरक भी पूरा कर लिया था। वह इतने से संतुष्ट नहीं हुए और आगे खेलते रहे।
सबसे ज्यादा जल्दी शतक बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गए हैं। कल के मैच में रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए और कई रिकॉर्ड अपने नाम करते नजर आए। नजर आ रहा था कि इससे पहले हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में वह खेल नहीं पाए जिसके कारण उन्होंने इस मैच में अपने आप को झोंक दिया।
अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। अब तक हुए विश्व कप के मैचों में यह देखा गया है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच खूब रन बनlती है इस बार भी वह कुछ वैसा ही हुआ अफगानिस्तान के बैटर ने इस मैदान पर खूब चौके छक्के लगाए एक वक्त पर ऐसा भी लग रहा था कि अफगानिस्तान के टीम भारत को जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बॉलर्स ने वापसी की और भारत के इस पड़ोसी देश को 272 रन पर ही समेट दिया। वहीं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स के साथ भारत यह मैच जीत गया और भारत ने अपने अब तक हुए वर्ल्ड कप के दोनों मैच जीत के साथ अपने नाम कर लिए हैं। अब भारत का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा।