आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान टीम भारत और पाकिस्तान का सबसे ज्यादा लोकप्रिय और ब्लॉकबस्टर मुकाबला कल यानि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। क्रिकेट इतिहास में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ढेर सारे रेकॉर्ड्स बनाए हैं और तोड़े हैं, अब देखना यह होगा कि कल के मुकाबले में टीमें किस तरह प्रदर्शन करती हैं। भारत ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, उसके बाद अफगानिस्तान को धूल चटाई और अब तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ कल होगा।

बता दे कि कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली इस टक्कर के लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस सेशन में अपना पसीना जोरों शोरों से बहl रही हैं खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट फैंस भी इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी तैयारी कर चुके हैं और बेसब्री से कल का इंतजार कर रहे हैं।

दोनों टीमों का अब तक का वर्ल्ड कप स्कोर जानें :

भारत की क्रिकेट टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में कुल 86 मुकाबले खेले हैं इन मुकाबलो में भारत को 55 मैचों में जीत हासिल हुई है इस दौरान टीम इंडिया ने 29 मुकाबला गवाए भी हैं, एक मुकाबला टाई रहा है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 65% से ज्यादा है, टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में इंडिया चैंपियन रही थी।

वहीं अगर पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम के जीत का प्रतिशत टीम इंडिया से कम रहा है लेकिन पाकिस्तान हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई है पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप में 81 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 47 मैचों में जीत हासिल हुई है और 32 मैचों में हlर का सामना करना पड़ा है पाक टीम के दो मैच बेनतीजा रहे हैं और इस तरह पाक टीम का वर्ल्ड कप में जीत का प्रतिशत 59.49 रहा है पाकिस्तान की टीम एक बार वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुकी है 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था।

वर्ल्ड कप में हेड टू हेड मुकाबले:

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें जो 86-81 मैच खेल चुकी है। उनमें सात बार यह टीमें एक दूसरे के सामने टकराई हैं इन सातों मैचों में टीम इंडिया विजय रही है यानी वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रतिशत हंड्रेड परसेंट है। यानी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम इंडिया को एक भी बार हरा नहीं पाई है।

इस बार भी दोनों टीमे अपना पूरा दम लगा रही है और वर्ल्ड कप के मैचों में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही हैं जैसा कि भारत की टीम मंजे हुए और शानदार बल्लेबाज और गेंदबाजों से सजी हुई है। इस तरह पाकिस्तान टीम में भी गेंदबाजों और बल्लेबाजों की कमी नहीं है। दोनों ही टीमें अच्छे खिलाड़ियों से भरी पड़ी हुई है लेकिन पाकिस्तान टीम इंडिया के मुकाबले वर्ल्ड कप में हमेशा फीकी पड़ी है अब देखना यह होगा कि शनिवार यानी कल होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों में से किस को जीत मिलती है और किस को हर का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *