क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। भारत के जगह-जगह अलग-अलग स्टेडियमो में यह सभी वर्ल्ड कप मैच आयोजित होने जा रहे हैं। उसी की दौड़ में आज वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा महा मुकाबला होने जा रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आज शनिवार को यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैच माना जाता है। जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं भारत और पाकिस्तान की जनता ही नहीं बल्कि विदेशों में बैठे हुए दर्शक भी इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
आज ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 48 में से 12 मैच होने जा रहा है और यह भारत का तीसरा मैच है इससे पहले भारत दो मैच खेल चुका है पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ जिसमें भारत की शानदार जीत हुई उसके बाद दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम ने खोला जिसे शानदार तरीके से भारत ने अपने खाते में जीत के तौर पर दर्ज किया और अब भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला है भारत और पाकिस्तान दोनों की टीमें ही अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाजों से सजी हुई है।
दोनों टीमें अपने प्रैक्टिस सेशन मैचों में अपना जमकर पसीना बहl चुकी है। अब आज दोनों की मेहनत में से किसकी मेहनत रंग लाती है यह शनिवार यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2:00 बजे से देखा जाएगा।
इस मुकाबले में 1,32,000 की दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोग दोपहर 2:00 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच में सबसे ज्यादा टिकट बिकते हैं और जनता इसे देखने के लिए काफी मशक्कत करती है और इस स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की पूरी उम्मीद है। अंत में टूर्नामेंट भले ही कोई भी जीते लेकिन बॉर्डर के दोनों तरफ के फैंस के लिए इस मुकाबले में हार ना मंजूर होती है।
प्रतियोगिता का इतिहास भारत के पक्ष में है वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के कुल सात मैच हुए हैं। भारत को इन सातों मैचों में जीत मिली है ओवरऑल भारत का पड़ला मजबूत नजर आता है।
बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने विपक्षी टीम को एक बार भी 300 का आंकड़ा पार नहीं करने दिया है वहीं चेन्नई में फ्लॉप रहे टॉप ऑर्डर ने दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की है। रोहित ने शतक जमाया तो कोहली और राहुल ने अपने बल्ले से भी लगातार रन की बौछार की है। वहीं पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर और ओपनर इमाम उल हक के फॉर्म में न होने से शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है लेकिन दोनों की टीमें बराबर की टक्कर देने के लिए एक दूसरे को आज तैयार हैं अब देखना यह है कि आज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के मैच में किस टीम की जीत और किसकी हार होती है।