16 जून को चिताबलिया स्थित निर्माणाधीन मुरलीमनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके लिए 1000 फीट का डोम बनाया गया।

शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जन्मदिन की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है बाहर से आए कलाकार मंच की साज-सज्जा करने में लगे हुए हैं कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा मंच को सजाया जा रहा है भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेश अनुसार बुधवार को योगिनी एकादशी पर भगवान का विशेष श्रंगार और अभिषेक किया गया।

प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी भी 16 जून शाम को अपनी प्रस्तुति देंगे आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में करीब 1000 फीट का डॉन लगाया जा रहा है वहीं मंच पर कैलाश पर्वत की तर्ज पर झांकी सजाई जा रही है कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी भागवत भगवान शिव भक्ति के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

धूमधाम से मनाई गई एकादशी: विट्ठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सेवादारों द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में भोजन प्रसादी आदि की व्यवस्था की जाती है , बुधवार को यहां पर श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ एकादशी मनाई , यहां पर स्थित मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *