दृश्यम सीरीज का पहला पाठ 2015 में दूसरा पाठ 2022 में रिलीज हुआ था अब बताया जा रहा है कि इस की आखिरी कड़ी दृश्यम 3 रहेगी।
साउथ एक्टर मोहनलाल और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की दृश्यम एक ही स्टोरीलाइन पर बेस्ट दो अलग-अलग भाषाओं में फिल्म बनाई गई।
अब इस की तीसरी कड़ी एक साथ रिलीज होगी रिपोर्टर के अनुसार दृश्यम 3 का मलयालम और हिंदी वर्जन साथ में शूट किया जाएगा मोहनलाल और जीतू जोसेफ दृश्य मंत्री की तैयारियों में जुट गए हैं ऐसा बताया जा रहा है कि दृश्यम के मेकर्स ने तीसरे पाठ के लिए हिंदी क्रिटर्स के साथ एक समझौता किया है निर्देशक अभिषेक पाठक और उनके राइडर्स की टीम ने कथित तौर पर शमशी के लिए कहानी के पृष्ठ को सुलझा लिया है।
दृश्यम 3 होगी इस कड़ी का आखिरी पार्ट: 2015 मैं आई अजय देवगन की दृश्यम को दर्शकों ने काफी सराहा और इस ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल मचाया था ।
इसके बाद इसका दूसरा पार्ट दृश्यम 2 ,2022 में रिलीज किया गया , जिसे दर्शकों ने बहुत ही प्यार दिया और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए बहुत कमाई की ,अब सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि तीसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है खबर है कि एक बार स्क्रीनप्ले लॉक होने के बाद साल 2024 तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी और मलयालम और हिंदी वर्जन दोनों साथ में शूट किए जाएंगे।