Gadar 2 फिल्म रिलीज होने से पहले अमीषा पटेल लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. ओर दो vedios मे अमिशा वीडियो थियेटर के अंदर का है और दूसरे वीडियो में उन्होंने पैप्स से पाकिस्तान के दामाद को लेकर सवाल किया.
‘गदर 2’ (Gadar 2) फिल्म को हिट कराने के लिए तारा और सकीना लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. इस बीच अमीषा पटेल मुंबई के एक थियेटर में जा पहुंचीं.
थियेटर में पहुंचीं अमीषा
अमीषा पटेल की ‘गदर’ (Gadar 2) फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि 9 जून को मेकर्स ने इस फिल्म को लिमिटेड टाइम के लिए फिर से थियेटर में रिलीज किया. दोबारा रिलीज होते ही फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसी फिल्म के दूसरे पार्ट का प्रमोशन करने के लिए अमीषा पटेल अचानक मुंबई के एक पीवीआर सिनेमाहाल में जा पहुंचीं. एक्ट्रेस को अचानक थियेटर में देखकर उनके फैंस खुश हो गए और जोरदार तरीके से अमीषा का वेलकम किया।