पीथमपुर में गेल कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ विनोद कुमार शर्मा की कार शिप्रा नदी के पास खड़ी मिली है। उसके कार में एक सुसाइड नोट मिलl, जिसकी जांच पड़ताल अभी पुलिस विभाग कर रही है। बता दें कि इंदौर के पीथमपुर में गैस गेल कंपनी के इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा ने शिप्रा नदी के किनारे कार खड़ी कर उसमें सुसाइड नोट छोड़ दिया है। इसमें लिखा है कि उसकी मौत के जिम्मेदार डीजीएम गेल गैस है।

कार से नोट बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शिप्रा से सर्चिंग शुरू कर दी है। विनोद कुमार इंदौर के रहने वाले बताया जा रहे हैं। पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें सुसाइड नोट मिला इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इंजीनियर नदी में कूद गया होगा।

शिप्रा की नदी के किनारे मंगलवार को एक कार खड़ी नजर आई थी काफी देर तक उसे वहां खड़ा पाया गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस हरकत में आई। इंजीनियर नदी में कूदा होगा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है औद्योगिक टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि इंजीनियर की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम और हमारी पुलिस शिप्रा नदी में सर्चिंग ऑपरेशन कर रही है। कार से मिली डायरी के पन्ने में चार लाइन लिखी हुई पाई गई हैं।

जिसमें लिखा है कि “मैं विनोद कुमार शर्मा हूं पूरे होशो आवाज में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के लिए मनीष प्रसाद डीजीएम गेल जिम्मेदार हैं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से बहुत परेशान किया है। नीचे अंग्रेजी में हस्ताक्षर किया है और हिंदी में नाम लिखा है पत्र के प्रारंभ में और अंत में अंग्रेजी का ए लिखा है।” इस तरह पीतमपुर के जेल के इंजीनियर का संदिग्ध रूप से कार में सुसाइड नोट पाया जाना परेशानी की बात बताई जा रही है और इंजीनियर के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *