19 अक्टूबर को महाराष्ट्र के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए बांग्लादेश और भारत के मैच में भारत को शानदार जीत हासिल हुई है। यह जीत एक अलग तरीके से ही भारत के खिलाड़ियों ने अपने नाम दर्ज की है। भारत ने लगातार वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज कर दी है बांग्लादेश को कल के मैच में भारत ने 7 विकेट से हराकर मैच को मजेदार तरीके से अपने नाम कर लिया।
वहीं भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली का 48 व वनडे शतक भी पूरा हो गया है कल के मैच में भारत के खिलाड़ी बॉलर्स हो या बेटर सभी ने जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैच खेला। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज कराते हुए अपना स्थान अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कायम रखा है। पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 257 रनों का लक्ष्य दिया। शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 रन की ओर जा रहे थे तभी भारत को पहली सफलता मिली इसके बाद तो बांग्लादेश के टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई चली गई और 256 रनों पर सिमट गई।
उसके बाद लक्ष्य का सामना करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को खुश कर दिया। बता दें कि कल के मैच में मेजबान टीम भारत ने इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीता की मैच बिल्कुल उनके हाथ में ही हो। भारत ने कल 257 रनों का लक्ष्य केवल 41.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया और विराट कोहली ने 103 रनों की पारी खेली, यह उनका 48वा वनडे शतक है। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 256 रन 8 विकेट पर बनाए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत अच्छी करी लेकिन भारत के गेंदबाजों के सामने ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए।
जडेजा ,कुलदीप और बुमराह की 5 से कम की इकोनॉमी रही। जडेजा, कुलदीप के साथ बुमराह काफी किफायती रहे। इस तिकड़ी ने पारी में 4.2 रन प्रति ओवर देकर 5 विकेट के लिए इसने इसमें भी बुमराह पांच से काम की इकोनॉमी से रन देने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज रहे। अन्य सभी भारतीय गेंदबाजों ने कुल 6.45 रन प्रति ओवर देकर तीन विकेट लिए, सिराज और ठाकुर की इकोनॉमी रेट 6 से ज्यादा कर रही। बांग्लादेश की टीम ने 15 से 45 ओवर के बीच बांग्लादेश की टीम ने केवल 3.87 रन प्रति ओवर की रफ्तार से ही रन बनाए। अंतिम पांच ओवरों में टीम ने निचले क्रम के ऑलराउंडर महमूदुल्लाह की 46 रनों की पlरी की मदद से स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया था। इस सम्मानजनक स्कोर को चेस करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने जल्द ही यह लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की।
बांग्लादेश ने मैच में कुल 8 छक्के लगाए बल्लेबाजों ने 18 चौके लगाए बांग्लादेश ने कुल 120 रन बाउंड्री से खींचे। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ 6 रन एक्स्ट्रा ही दिए। बुमराह ने मैच की आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया हालांकि शौरीफुल इस्लाम ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था। बांग्लादेश की ओर से मैच में एक भी शतकीय साझेदारी नहीं हो पाई। उसकी ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप 93 रन की रही। बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने तेज बल्लेबाजी की, पांच विकेट तेज गेंदबाजों को मिले जबकि तीन विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। इसी के चलते कल के मैच के बाद भारत स्कोर कार्ड में अपना स्थान कायम रख पाई और दूसरे नंबर पर रही।
चोटिल हुए हार्दिक पांड्या: मैच के नव ओवर में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब बॉलिंग करने उतरे तब बोलिंग करते दौरान वह कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए और उनके पैर में बुरी तरह मोच आ गई उन्हें अपनी ही ओवर की तीसरी गेंद पर फील्डिंग के दौरान यह चोट लगी है जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था फिर वह फील्डिंग के लिए वापस मैदान में नहीं लौटे हार्दिक के ओवर की बची हुई गेंद को कोहली ने डाला विराट ने वनडे में लगभग 6 साल बाद गेंदबाजी करी और दर्शक उन्हें देखकर बड़े ही उत्सुक हुए।