भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और वह आगे नहीं खेल सके थे इससे भारतीय टीम को एक झटका लगा है न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाले मैच में भारत को नुकसान हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एकल इंजरी हो गई थी बीसीसीआई ने शुक्रवार को उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बताया की हार्दिक टीम के साथ धर्मशाला में होने वाले मैच को नहीं खेल सकते चोट को ध्यान में रखते हुए हार्दिक बेंगलुरू स्थित एमसीए पहुंच गए हैं जहां उनकी चोट पर मेडिकल टीम निगरानी रख रही है।
बीसीसीआई ने जानकारी जारी करते हुए बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हार्दिक भारतीय टीम के साथ 20 अक्टूबर को धर्मशाला के लिए रवाना नहीं हो सकते क्योंकि वह चोटिल है और उन्हें आराम की सख्त जरूरत है वह टीम के साथ सीधे लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे।
अब सवाल यह है की हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में टॉप 11 में किसको जगह मिलेगी? जो हार्दिक की तरह ऑलराउंडिंग कर सकता है। टीम के सामने यह प्रश्न बड़ा है वह पांडया की जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से एक को चुनकर बल्लेबाजी को मजबूत करें या फिर रविंचंद्र अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी को खिलाकर गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाय। भारत अगर ईशान या सूर्यकुमार को खिलाता है तो उसके पास गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकल्प रह जाएंगे और ऐसी स्थिति में शार्दुल ठाकुर को भी अपने कोटे के 10 ओवर पूरे करने होंगे।
और अगर इसके विपरीत मेजबान टीम अगर अश्विन या शमी को खिलाकर गेंदबाजी को मजबूत करती है तो बल्लेबाजी क्रम कमजोर होगा और रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। पांडया के विकल्प का चयन करते समय भारत को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर पड़ने वाली ओस को भी ध्यान में रखना होगा। भारत अगर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और एक विशेषज्ञ गेंदबाज को खिलाने का फैसला करना करता है तो फिर शार्दुल को बाहर भेजना पड़ेगा।
बता दें कि भारतीय टीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और सभी फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित चार मैच में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 265 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर शामिल हो चुके हैं, जबकि कोहली 129 के औसत से 259 रन के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर अपना स्थान कायम रखे हुए हैं, वहीं अगर मिडिल ऑर्डर की बात करें तो राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी मध्यक्रम में उपयोगी पारियां खेली है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विषम परिस्थितियों में भी नाबाद 97 रन की पारी खेल कर भारत को जीत सुनिश्चित कराई थी। जबकि अय्यर ने भी एक अर्धशतक बनाया था।
वही डेंगू के कारण शुरुआती दो मैचों में से बाहर रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दो मैच में एक अर्धशतक तक जुड़ चुके हैं जबकि ईशान ने उनकी गैरमौजूदगी में दो मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी।