बॉलीवुड की शानदार एक्टर तारा सुतारिया अपनी अगली फिल्म “अपूर्वा” को लेकर बड़ी ही चर्चा में चल रही है। अभी वह अपनी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है| वह काफी समय बाद अपने नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी| वह फिल्म अपूर्वा में नजर आने बाली है| यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है| जिसमे तारा लीड रोल में नजर आयेगी | यह फिल्म निखिल नागेश द्वारा निर्देशित है जिसमे तारा के साथ राजपाल यादव भी लीड रोल में नजर आयेंगे| इस फिल्म में एक और अहम किरदार है जिसे अभिषेक बैनर्जी निभाने जा रहे है। अभिषेक इस फिल्म में अपने अभी तक के सबसे अलग किसदारो में नजर आएंगे।
इस फिल्म में तारा सुतारिया का रोल बिलकुल ही अलग नजर आने बाला है जैसा दर्शकों ने और तारा के फैंस ने अभी तक नही देखा होगा| तारा के फैंस उन्हें इस रूप में देखने के लिए बड़े ही उत्सुक है | हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से एक शानदार पोस्टर भी रिलीज किया है जिसमे तारा बड़ी ही खतरनाक दिखाई दे रही है| बता दे की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी | वह हाथ में एक हशियार पकड़े नज़र आ रही है।
बता दे की यह फिल्म स्टार स्टूडियो और सिनो स्टूडियो ने मिलकर बनाई है | यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के लिए यानी 15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाएगी| यह एक साधारण लड़की की कहानी है जिसमे वह मुश्किल परिस्थितियों में कैसे सरवाइव करती है यह बताती है|
तारा सुतारिया ने इस फिल्म को लेकर बात करते हुए बताया कि यह एक ऐसी साधारण लड़की की शक्तिशाली और रोमांचकारी कहानी है जो हर किसी को पसंद आएगी, इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा यह मेरे लिए जीवन भर की भूमिका है और मैं दर्शकों को अपूर्वा में मेरे परिवर्तन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। बता दें कि अभिषेक बनर्जी का इस फिल्म में एक अहम किरदार नजर आएगा। उन्होंने कहा कि अपूर्वा में मेरा किरदार शायद अब तक मेरे निभाए गए सबसे खतरनाक और डरावने किरदारों में से एक है। जब मैं पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनी तभी मुझे यह फिर काफी पसंद आई और मैं इसके लिए हां कर दिया अब मैं दर्शकों के देखने का वेट कर रहा हूं। इसके साथ ही राजपाल यादव बीच में हम किरदार में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में दर्शक उन्हें बहुत ही अलग और असामान्य अवतार में देखेंगे जो जल्द ही हमारे ट्रेलर लॉन्च होने पर सामने आएगा।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की सेंसेशन एक्ट्रेस का इस फिल्म में अलग ही किरदार दिखाई देने वाला है इसलिए यह फिल्म बड़ी सुर्खियों में भी है अब देखना यह होगा कि इस फिल्म में तारा की एक्टिंग दर्शकों पर कितना जादू बिखेरती है।