बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा वैसे तो काफी लंबे समय से बॉलीवुड में और एंटरटेनमेंट जगत में काम कर रही है। लेकिन उन्हें असली पहचान उनकी फिल्म “द केरला स्टोरी” के बाद मिली है। फिल्म में अदा को इतना ज्यादा पसंद किया गया और उनकी एक्टिंग ने सभी दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हुई नजर आई थी और इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। यह फिल्म काफी लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रही और काफी अच्छा कलेक्शन किया।

इससे पहले भी अदा शर्मा कई फिल्मों में नजर आई है उन्होंने अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है। फिल्मो में उनका शूरुआती करियर की फिल्म 1920 चर्चित रही थी। जिससे लोग इन्हें पहचानने लगे थे और अब केरल स्टोरी के बाद तो उनके करियर में बड़ा उछाल आ चुका है।

वहीं अब अदा शर्मा अपनी अगली फिल्म ” बस्तर द नक्सल स्टोरी” के लिए काम करना शुरू कर चुकी है। एक्ट्रेस एक बार फिर द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन के साथ फिल्म बस्तर द नक्सली स्टोरी में काम कर रही है। फिल्म की शूटिंग मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई अदा ने फिल्म के लिए अपना पहला डायलॉग बोला छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र और नक्सलियों की अनोखी कहानी को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। नक्सलवाद के ऊपर बन रही यह फिल्म एक बार फिर अदा शर्मा की अदाकारी को दिखाएंगी।

मेकर्स ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की है। बस्तर नक्सली स्टोरी को सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। इस लास्ट मोंक मीडिया की मदद से बनाया जाएगा।

यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज करने का फैसला किया गया है। वही अदा की पिछली फिल्म द केरल स्टोरी ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही था लेकिन अब इस फिल्म की कहानी को देखकर लगता है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *