साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों बड़े ही चर्चा में चल रहे हैं दरअसल वह अपनी फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। आए दिन फिल्म से मेकर्स कुछ ना कुछ अपडेट देते रहते हैं और फिल्म के बारे में जानकारी मिलती रहती है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आने वाले हैं। जो पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखे जाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, जानवी कपूर भी अहम किरदार में नजर आज आएंगे। इसका निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।
अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें एक हाथ हथियार पकड़े नजर आ रहा है मेकर्स ने पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “दुनिया में सबसे घातक हथियार को पकड़ने वाला हाथ है” टीम देवरा की ओर से आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पोस्ट दशहरा के मौके पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के बारे में एक खास बात और यह है कि यह फ़िल्म एक नहीं बल्कि दो पार्ट्स में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को दुनिया भर के सामने सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो तेलुगू समेत कई भाषा में रिलीज होगी तमिल ,मलयालम और हिंदी में भी इसे दर्शन देख सकेंगे।
बता दें कि इस फिल्म के जरिए जानवी कपूर भी अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है और एक बार फिर से सैफ अली खान विलेन के रोल में ……”खतरनाक विलेन के रोल में” नजर आने वाले हैं। जिस तरह उन्होंने फिल्म आदिपुरुष में रावण का रोल निभाया था और भी अब वह इंडस्ट्री में फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते हैं जिसे कि दर्शक काफी पसंद करते हैं। सैफ अली खान अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक मेलोडी बॉय के रूप में फिल्में करते नजर आए थे लेकिन अब 50 की उम्र पार करने के बाद वह फिल्मों में एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखाई दे रहे हैं जो ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि जूनियर एनटीआर वैसे तो दक्षिण भारतीय फिल्मों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं लेकिन उन्हें पूरे वर्ल्डवाइड लोग उनकी फिल्म आरआरआर की बाद से पहचानने लगे हैं। आर आर आर के साथ देश और दुनिया में धमाल मचाने के बाद जूनियर एनटीआर जल्द ही लोगों का मनोरंजन करने के लिए अपनी फिल्म “देवरा” को भी लेकर आ रहे हैं जब से देवरा की शूटिंग शुरू हुई है जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में फैंस फिल्म की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर बनाए रखे हैं जो लोग फिल्म के नए अपडेट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह खबर बड़ी ही मजेदार है।
जूनियर एनटीआर की देवरा पर नए अपडेट का इंतजार कर रहे सभी लोगों के लिए हमारे पास एक एक्साइटिंग खबर है फिल्म निर्माता और निर्देशक कोरताला शिवा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि देवरा अपनी शानदार कहानी और भव्यता के कारण दो पार्ट्स में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है और ऐसे में निर्देशक का इस तरह का ऐलान करना दर्शकों के दिलों में फिल्म की कहानी को लेकर और उत्साह जगाने जैसा है। निर्देशक कोराताला शिवा सोशल मीडिया पर यह ऐलान कर चुके हैं जिससे लोग अब फिल्म की रिलीज को लेकर और भी ज्यादा उत्सुक हो चुके हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।