साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलापति विजय अभी अपनी फिल्म लियो को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। फिल्म लिओ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म एक-एक कर कई फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। इस फिल्म में थलापति विजय ने लीड रोल निभाया है जिनका नाम लियो है। यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। यह फिल्म लोगों को ढाई घंटे तक पर्दे से नजर न हटाने के लिए मजबूर कर देती है। फुल पैसा वसूल फिल्म नजर आ रही है। फिल्म ने पहले दिन “पठान” और “आदिपुरुष” जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लियो ने अब कमल हसन की फिल्म “विक्रम” को भी पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं बल्कि फिल्म के छठे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शानदार रहा है फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर ही चुकी है साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी यह 215 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर चुकी है।

रिपोर्टस की माने तो लोकेश कानगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म लियो ने विक्रम के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा अर्निंग कर ली है विक्रम ने 415 करोड रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था, वही लियो ने वर्ल्ड वाइड सोमवार तक 415 करोड रुपए की कमाई कर ली थी। वहीं मंगलवार कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 450 करोड रुपए का बेंचमार्क क्रॉस कर लिया है और बुधवार की बात करें तो फिल्म ने 460 करोड़ से ऊपर तक का कलेक्शन कर लिया है। जिसे 400 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की है विजय की यह कॉलीवुड की चौथी वह फिल्म है जो ₹400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

बता दें की फिल्म में संजय दत्त ने भी अहम किरदार निभाया है यह फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए हैं जिन्होंने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया है वही लियो यानी थलापति विजय ने भी अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और फुल पैसा वसूल है। फिल्म में फीमेल लीड रोल में त्रिशा कृष्णन ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में सभी मंजे हुए कलाकार हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।

बता दें की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म लियो का यह सफर आसान नहीं था क्योंकि फिल्म की रिलीज होने के साथ दूसरे दिन ही कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की बड़ी बजट फिल्म “गणपत” रिलीज हुई थी। उसी के साथ साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म “टाइगर नागेश्वर राव” और बॉलीवुड की फिल्म “यारियां” भी रिलीज हुई थी। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्लेश किया और रेस में थलापती विजय की फिल्म लियो ने बाजी मार ली। सभी को पीछे छोड़ फिल्म अपनी अलग ही कमाई करने में सफल रही और लोगों को काफी पसंद आई। साथ में रिलीज हुई सभी फिल्में एक-एक कर दम तोड़ती नजर आने लगी चाहे वह गणपत हो, यारियां या फिर टाइगर नागेश्वर राव सभी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया और यह पस्त पड़ गई।

बता दें की फिल्म गणपत एक बड़ी बजट फिल्म है जो की 150 करोड रुपए में बनी है लेकिन फिल्म का कलेक्शन इतना ज्यादा कम है कि वह 50 करोड़ का आंकड़ा भी टच नहीं कर पा रही है। वही फिल्म यारियां भी बॉक्स ऑफिस पर अपने रंग नहीं बिखेर पाई और फीकी नजर आई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लियो जलवा बिखेरती नज़र आई और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में पीछे नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *