दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर में कल अचानक इमारत में आग लग गई।दरअसल यह आग बिजली मीटर में गुरुवार दोपहर को लग गई थी, जिससे फ्लोर में दुआ ही भरता गया और छात्रों को मेन डोर के बजाय खिड़की से बाहर निकलना पड़ा ।
बाहर से लोगों ने रस्सी फेंक दी, जिसके सहारे एक एक करके नीचे उतरते पाए गए विद्यार्थी , दहशत में कुछ तीसरी मंजिल से कूद गए ।इसमें चार को चोट लगने की खबर सामने आई है, हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 300 छात्र मौजूद थे ,1 घंटे में सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना के बाद कई कोचिंग सेंटर के छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।
जल्द ही फायर सर्विसेज को इत्तला किया गया। क्योंकि कुछ छात्र बिल्डिंग में फंसे हुए थे। फायर सर्विसेज के द्वारा 11 फायर ब्रिगेड गाड़ियां भेजी गई आग पर काबू पा लिया गया।