बुधवार को दोपहर 3:30 बजे से 3:45 के बीच आगरा मंडल के भंlडाई स्टेशन से निकलते ही पातालकोट एक्सप्रेस में आग लग गई। यह ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। भोपाल आ रही इस ट्रेन में दो बोगिया खाक हो गई है। 13 यात्री झुलस गए हैं यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी, देखते-देखते ही इंजन से चौथे ,तीसरे नंबर के कोच जल गए। रेलवे अमला ने आग बुझाने का प्रयास किया। आगरा से चल आ रही यह ट्रेन एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। जिसके चलते आग लगने के के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर दौड़ने लगी। ट्रेन में आग लगने के बाद कई किलोमीटर तक धुआं उड़ता दिखाई देने लगा हालांकि समय रहते दोनों बोगियों में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। काफी समय तक ट्रेन में आग लगी रही हादसे में कई लोग झुलस गए है।
वही पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने से रेलवे ट्रैक भी प्रभावित रहा आगरा रेल मंडल के भांडेर स्टेशन के पास फिरोजपुर से सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई इसके चलते झांसी आगरा रेलवे ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया बंदे भारत, दुर्ग हमसफर आदि कई ट्रेनों को आगरा स्टेशन पर रोक दिया गया। आग बुझाने का काम कई घंटे तक जारी रहा। दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक दिल्ली झांसी रेल मार्ग बंद रहा। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन 3 से 4 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंचे।
आग की घटना से डेढ़ दर्जन ट्रेन प्रभावित तो हुई ही हैं, साथ ही सवार हजारों यात्री भी घंटे तक परेशान रहे जो ट्रेनें छोटे छोटे स्टेशनों पर खड़ी थी उनके मौजूद यात्रियों को खान-पान और पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा था।
आखिर कैसे हुआ हादसा:
पंजाब के फिरोजपुर से चलकर मध्य प्रदेश के सिवनी तक जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार को दोपहर बाद 3:13 बजे मिनट के करीब आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। यहां से 3:24 बजे छूटने के करीब 11 मिनिट बाद ट्रेन भंडाई स्टेशन से बड़ी ही थी की घटना हो गई प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक इंजन के बाद सात जनरल बोगियां थी जिनमें से ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी की चौथी जनरल बोगी की लाइट अचानक आवाज करने लगी और आवाज करते-करते फट गई और इसमें आग लग गई।
इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई शोर मचाने पर झांसी के यात्री राहुल ने चेन पुलिंग कर दी ट्रेन धीमी हुई तो लोग कूद कूद कर भागने लगे ट्रेन कुछ आगे रुकी तो बाकी के यात्रियों में उतरने की होड़ लग गई इसमें आगे के यात्री तो सुरक्षित उतर गए जबकि पीछे रह गए यात्रियों में 13 यात्री घायल हो गए। इनमें सात यात्री ज्यादा झुलस गए और सात यात्रियों को मामूली चोटे आई जिनका पीएचसी पर इलाज किया जा रहा है। यात्री शिवम को करीब 12 फीसदी झुलसा बताया गया है हादसे की सूचना रेल अधिकारियों तक पहुंची तो पांच दमकल भेजी गई एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता दो कोच पूरी तरह जबकि दो कोच आंशिक रूप से जल चुके थीं।