अब बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म “आशिकी 3” में नजर आएंगे। यह खबर तो कंफर्म हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी हीरोइन का नाम उलझन में गिरा हुआ है, कुछ दिनों पहले कंफर्म न्यूज़ आ रही थी कि आशिक 3 में कार्तिक आर्यन के साथ फीमेल लीड रोल में तारा सुतारिया नजर आएंगी लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि आशिक 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तारा सुतारिया अभी नजर नहीं आएंगी। इस फिल्म से अब तक दीपिका पादुकोण और कैटरीना का नाम भी जुड़ रहा था उसके बाद तारा सुतारिया का नाम सामने आया था।
हालांकि फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने इन अपवाह को सिरे से खारिज कर दिया है उन्होंने कहा है कि हर वीक में आशिक 3 के तौर पर एक नई एक्ट्रेस का नाम सुन रहा हूं। अब यह थकाऊ और पुराना जोक हो गया है यह पूरी तरह से बकवास है इसमें नाम मात्र की भी सच्चाई नहीं है। यानी इससे यह तो साफ हो चुका है की फिल्म में हीरोइन के तौर पर तारा सुतारिया, कैटरीना कैफ ,दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइन नजर नहीं आने वाली है। अनुराग ने अपने बयान में कहा कि जब तक फिल्म का म्यूजिक नहीं तैयार हो जाता है तब तक फिल्म की एक्ट्रेस के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।कुछ समय पहले खबर आई थी की फिल्म में कार्तिक की जोड़ी आकांक्षा शर्मा के साथ बनी है अनुराग के बयान के मुताबिक इस खबर में भी कोई सच्चाई नहीं है।
बता दे की फिल्म “आशिकी” 1990 में आई एक बेहतरीन फिल्म थी। जो उस समय की काफी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी, इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के गानों ने पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था और इतने ज्यादा फेमस हुए थे कि आज तक फिल्मों में इन गानों का रीमेक बनाया जाता है इसीलिए फिल्म “आशिकी 3” में म्यूजिक अच्छा हो यह एक रिस्पांसिबिलिटी बढ़ जाती है और म्यूजिक में काम करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आशिकी फ्रेंचाइजी अपने गानों की और म्यूजिक की वजह से जानी जाती है इसीलिए म्यूजिक अच्छा हो यह एक अहम बात है।
बता दें कि इससे पहले आई श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आशिकी भी इसी के गानों की वजह से सबसे ज्यादा फेमस हुई थी और गाने ब्लॉकबस्टर रहे थे फिल्म की स्टोरी को भी लोगों ने पसंद किया था। जो एक कमल की लव स्टोरी पर बनाई गई थी इस कहानी में इस फिल्म के गानों ने तड़का लगाया था जिसकी वजह से फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी जिसके बाद से श्रद्धा कपूर को एक अलग ही पहचान मिल गई और वह इंडस्ट्री में फेमस हो गई थी।
अगर तारा सुतारिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा जल्द ही फिल्म अपूर्वा में मेंन फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका रोल बिल्कुल ही अलग नजर आने वाला है फिल्म में तारा सुतारिया के साथ अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी सपोर्टिंग लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है और एक साधारण लड़की की सर्वाइवल की कहानी है जो तारा सुतारिया इस फिल्म में दिखाएंगी।