क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में आयोजित किया जा रहे हैं और यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरणों तक पहुंच चुका है। मेजबान टीम भारत शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में पहले नंबर पर पहुंच चुकी है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है भारत ने अपने आठ मैचों में शानदार जीत हासिल की है और अभी तक कोई भी मैच हारा नहीं है जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की इस विश्व कप में शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन उन्होंने अपने नाम के मुताबिक खेल दिखाया है एक वक्त अंक तालिका में दसवीं नंबर पर पहुंच चुकी कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है ग्लेन मैक्सवेल के अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरे शतक लगातार टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया है।

अब वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम पर अभी भी संशय बना हुआ है इसके लिए अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड बनी है। उसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान अंक तालिका में है अब चौथे स्थान के लिए इन तीनों टीमों के बीच ही संघर्ष होना बाकी रह गया है क्योंकि तीन दावेदार तो पक्के हो चुके हैं एक के लिए और संघर्ष है।

अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने लगातार जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी लेकिन भारत ने ऐसा धोया की लगातार चार मैच की हार के बाद आखिर में टीम जीत की पटरी पर लौट पाई। न्यूजीलैंड को पिछले मैच में नामुमकिन जीत को बारिश की मदद से मुमकिन तो बनाया लेकिन उसे सेमीफाइनल का टिकट अपने दम पर नहीं मिल सकता। एक दिन में यह तय हो जाएगा कि पाक टीम आगे जा रही है या नहीं न्यूजीलैंड श्रीलंका के मैच के बाद सारे समीकरण सामने आ जाएंगे।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अगर पाकिस्तान की टीम पहुंचती है तो उसकी किस्मत का साथ देना जरूरी है भारत ,साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के जैसे अपने दम पर जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान कभी भी आखिरी चार में नहीं पहुंचेगा उसे या तो फिर से बारिश के भरोसे रहना होगा या फिर दुआ करनी होगी श्रीलंका की टीम को जीत मिले।

इस विश्व कप में नंबर वन वनडे टीम की रैंकिंग लेकर उतरी पाकिस्तान का हाल हद से ज्यादा बुरा हो चुका है न्यूजीलैंड की टीम को जहां सिर्फ श्रीलंका को हराने के बाद ही सेमीफाइनल में टिकट मिल जाएगा वहीं पाकिस्तान को बहुत संघर्ष करना होगा। और दुआ करनी होगी की न्यूजीलैंड को श्रीलंका से हार मिले। अगर नहीं तो बारिश मैच को रद्द कर दे और उसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिल जाए। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पाकिस्तान को करिश्माई जीत चाहिए क्योंकि सिर्फ जीत से उसे सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिलने वाला। नेट रन रेट में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से काफी आगे है ऐसे में न्यूजीलैंड ने अगर जीत लिया तो न्यूजीलैंड की टीम बहुत आगे हो जाएगी।

नेट रन रेट के लिए भी करना होगा संघर्ष न्यूज़ीलैंड है काफी आगे:-

अंक तालिका में अभी चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड बनी हुई है उसके बाद पाकिस्तान अंक तालिका में है। अंकों के इस हिसाब से दोनों टीमें वैसे तो बराबरी पर है लेकिन रन रेट के हिसाब से न्यूजीलैंड पाकिस्तान से काफी आगे पहुंच चुकी है इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पाकिस्तान को करिश्माई जीत चाहिए तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। नेट रन रेट में फिर भी वह न्यूजीलैंड से काफी पीछे है ऐसे में न्यूजीलैंड ने अगर एक रन से भी जीत हासिल की तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 130 रन की जीत दर्ज करनी होगी। तब ही पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर पाएगी इसलिए कहा जा रहा है कि पाकिस्तान को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

इसीलिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चौथे नंबर के लिए संघर्ष जारी रहेगा। देखना यह होगा कि इन तीनों टीमों में से अब कौन सी टीम सेमीफाइनल का टिकट पाएगी। न्यूजीलैंड अभी तीनों में से सबसे आगे चल रही है लेकिन एक मैच के बाद ही सब चीज क्लियर हो जाएगी और चौथा स्थान पक्का हो जाएगा क्योंकि अब सभी टीमों के केवल एक-एक मैच बचे हुए हैं उसके बाद सीधे सेमीफाइनल की रेस शुरू होगी।

क्या अफगानिस्तान इतिहास रच के पहुंचेगी सेमीफाइनल में:-

इस वक्त आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सभी तरह के नतीजे संभव नजर आ रहे हैं समीकरण ऐसे भी हैं जिससे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती हैं और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की सीट पक्की कर सकती है अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से हार जाए और पाकिस्तान को इंग्लैंड मात दे दे तो और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान जीत हासिल कर ले, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और बाकी दोनों टीमें बाहर होगी।

एक और समीकरण यह है कि जिसमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाए अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच जीत ले यहां भी दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच देगी।

वर्ल्ड कप 2023 के चौथे दावेदार का है इंतजार:-

भारत में खेले जा रहे हैं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम ने जोरदार खेल दिखाया है लगातार 7 मैच जीतने के बाद उसने अपना अठवा मैच जीत कर सेमीफाइनल में जाकर बना ली। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ करिश्माई जीत के बाद पकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ हारी बाजी को अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया अब अगले दौर में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है इस तरह वर्ल्ड कप 2023 की तीन सेमीफाइनल की टीम में मिल चुकी है चौथ का इंतजार जारी है आप आखरी सीट के लिए तीन टीमों की किस्मत दाव पर लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *