वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार पूर्ण रूप से भारत ने की है। इस बार सभी मैच भारत के अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित किए गए और अब यह वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। आज इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। मेजबान टीम भारत के अभी तक के 9 मैचों में से सभी में भारत ने शानदार जीत हासिल की है और भारत इस वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। इसके चलते भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जिसके चलते आज भारत और न्यूजीलैंड का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है।
भारत के लिए न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मैच होगा कुछ खास:-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला आज का सेमीफाइनल मैच बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है 2019 में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था इसीलिए भारत के पास आज एक खास मौका है न्यूजीलैंड को इस वर्ल्ड कप से बाहर करने का। भारत की टीम इस बार शानदार अंदाज में खेल रही है सभी प्लेयर्स अपनी शानदार फार्म में चल रहे हैं और अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड टीम लड़खड़ाते हुए इस सेमीफाइनल में पहुंची है इसीलिए भारत के पास एक अच्छा मौका है न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आउट करके वर्ल्ड कप से आउट करने का।
और वर्ल्ड कप 2023 के घरेलू मैदान में होने के कारण भारतीय खिलाड़ियों के पास एक सुनहरा मौका भी है वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने का क्योंकि वह बखूबी जानते हैं अपने घरेलू मैदान में खेलना और उनकी पिचों से अच्छी तरह बाकीफ है। भारतीय टीम में शानदार प्लेयर मौजूद है इस बार बॉलर्स का बोलबाला चल रहा है भारतीय बॉलर्स में सभी तरह के बॉलर्स शामिल है। स्पिनर्स हो, पेसर हो, तेज गेंदबाज सभी तरह के बॉलर्स मौजूद हैं जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने नहीं दे रहे हैं।
क्या वर्ल्ड कप 2023 में हो पाएगी हार्दिक पांड्या की वापसी?
भारत के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में बुरी तरह चोटिल हो गए। हार्दिक पांड्या जब बॉलिंग करने उतरे तब वह अपनी ही बोल को पकड़ने गए तब उनके पैर के मुड़ जाने की वजह से पैर में गहरी चोट आ गई और वह चोटिल होने के कारण कई मेचो से बाहर रहे। पहले आईसीसी के द्वारा बताया जा रहा था कि वह जल्द ही मैच में वापसी करेंगे और जल्दी रिकवर करके टीम में आएंगे लेकिन अब हार्दिक पांड्या की वापसी मुश्किल लग रही है क्योंकि वह अभी भी रिकवर नहीं हो पाए हैं जिसके चलते वह आगे के मैच खेलने में असमर्थ हो सकते हैं। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी हार्दिक पांड्या का खेलने नामुमकिन ही बताया जा रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या को खेलने ना देख पाने से फैंस को निराश तो हुई है लेकिन टीम को इसका कोई असर नहीं भुगतना पड़ा है क्योंकि टीम में पहले ही शानदार प्लेयर्स मौजूद है इसीलिए टीम में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम में ज्यादा असर नहीं पड़ा है।
दोनों टीमों पर होगा नॉकआउट का दबाव:-
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल खेलने वाली टीम भारत और न्यूजीलैंड दोनों के ऊपर ही आज नॉकआउट होने का दबाव बना है। भले ही भारतीय टीम लीग स्टेज मैचों में सभी मैच जीत कर रिकॉर्ड के साथ आ रही है लेकिन नॉकआउट स्टेज में यह मायने नहीं रखता लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था भारतीय टीम 2015 और 2019 वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कुछ देर की खराब क्रिकेट की वजह से हार गई थी। भारतीय टीम को इससे बचना होगा आज के मैच में भारत को अपनी पहले की कमियों और खामियों को दोहराना नहीं होगा। आज का मैच उन्हें अपनी पूरी शिद्दत के साथ खेलना जरूरी है।
न्यूजीलैंड भी आज आक्रामक रवैया के साथ उतरेगी भारतीय गेंदबाजों की फार्म के मुताबिक उनका प्लान ए आक्रामक रहना ही होगा। नॉकआउट स्टेज में 250 रन के करना भी मुश्किल हो सकता है इसीलिए दोनों ही टीमों के लिए आज एक अहम मैच होने वाला है क्योंकि आज नॉकआउट स्टेज में छोटा सा स्कोर भी भारी पड़ सकता है। भारत को आज न्यूजीलैंड को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए कप्तान केन विलियमसन टीम में वापसी कर चुके हैं। उनके पास आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट का बहुत अनुभव भी रहा है इसीलिए आज भारत को अपने अलग-अलग प्लान के साथ मैदान में उतरना होगा जिससे कि वह न्यूजीलैंड को हरा सके।
आज इन खिलाड़ियों के बीच होगा टक्कर का मुकाबला:-
मोहम्मद शमी Vs केन विलियमसन:
भारत के तेज गेंदबाज शमी ने वनडे में कीवी कप्तान विलियमसन को दो बार आउट किया है इसीलिए न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को शमी से बचकर खेलना होगा। विलियमसन इस भारतीय पेसर के खिलाफ 91 गेंद में 71 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं।
विराट कोहली Vs मिचेल सेंटनर:
भारत के स्टार प्लेयर और बल्लेबाज विराट कोहली सेंट्नार के खिलाफ 15 पारियों में 238 गेंद में सिर्फ 164 रन ही बना सके हैं। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर ने कोहली को तीन बार आउट किया है इसीलिए आज कोहली को मिशेल संटनेर से बचकर खेलना होगा। तब वह एक विशाल स्कोर की ओर जा सकते हैं।
रोहित शर्मा Vs ट्रेंट बोल्ट:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बोल्ट के खिलाफ 156 गेंद में 107 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया है किवी टीम के तेज गेंदबाज बोल्ट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चार बार आउट करने में सफल रहे हैं। इसीलिए आज बेहतर होगा कि रोहित शर्मा ट्रेंड बोल्ट से बचकर रहे और वह उनकी गेंद पर कम खेले ताकि वह टीम के लिए अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे।