बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही है साथ ही वह वर्ल्ड वाइड भी लोगों के दिलों पर राज करने में सफल हो रही है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म “टाइगर 3” 12 नवंबर दीपावली के दिन रिलीज की गई है फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं। 3 दिन में भी तीसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने अपनी शुरुआती रिलीज डेट के साथ ही कमाई करना शुरू कर दिया था। फिल्म के प्री बुकिंग भी हाउसफुल हो चुके थे जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा था की फिल्म बहुत ही अच्छी जाने वाली है और अभी भी फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है।
बता दे कि सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस इस फिल्म का आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब यह फिल्म दीपावली के दिन रिलीज की गई तो फैंस के लिए इस फिल्म में कई सारे सरप्राइज भी रखे गए। फिल्म के ट्रेलर और टीजर में जो चीज नहीं दिखाई गई वह सिन लोगों ने फिल्म के फूल रिलीज पर देखें। फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को सलमान खान और कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री बहुत ज्यादा पसंद आई है फिल्म में इमरान हाशमी ने शानदार विलन का रोल निभाया है फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने बहुत अच्छा काम करते हुए फिल्म को काफी एंटरटेनिंग बनाया है।
शानदार है फिल्म “टाइगर 3” की कहानी:-
सलमान खान ,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 की कहानी बहुत ही शानदार बताई जा रही है। यह कहानी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है पहले देशभक्त टाइगर सलमान खान, दूसरी अपने देश के लिए वफादार पाकिस्तान की एक isi एजेंट जोया कैटरीना कैफ और तीसरा शख्स जो आर्मी अफसर के तौर पर मुल्क के साथ गद्दारी कर गद्दार बनता है। वह मुल्क को उसे मिसाइल कोड पाने के लिए धोखा देता है जो चीन ने पाकिस्तान को दी है। यह धोखेबाज शख्स कोई और नहीं इमरान हाशमी है जिनका नाम फिल्म में आतिश रहमान है। जिसे हर कीमत पर उस मिसाइल का कोड चाहिए इसे पाने के लिए वह जोया की मदद मांगता है भले ही जोया का मायका पाकिस्तान में है लेकिन वह टाइगर के साथ शादी के बाद हिंदुस्तान में अपने ससुराल में रहती हैं ऐसे में जोया किसकी तरफ रहने वाली है प्यार करने वाले टाइगर के देश भारत के साथ या अपने मुल्क पाकिस्तान के साथ यह वफादारी जोया को साबित करनी है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी तो दमदार है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही है फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं साथ ही वह कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी की और केमिस्ट्री की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं लोगों के इमरान हाशमी की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है और लोगों के दिलों पर वह छा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब इमरान हाशमी ने एक विलन के रूप में इस तरह का कैरेक्टर प्ले किया है जो लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद भी किया जा रहा है।
आखिर टाइगर को क्यों बोल रहे हैं गद्दार:-
फिल्म में कुछ ऐसा हो जाता है कि टाइगर को आरोपी से बचते हुए खुद को गद्दार कहलाने से भी बचाना है। अब इस पहलुओं को बांधते हैं पांच देश भारत, पाकिस्तान, तुर्की ,रूस और ऑस्ट्रिया यानी कि यह एक फिल्म इन सभी लोकेशन को एक्सप्लोर करने का काम भी करती है क्या टाइगर खुद को निर्दोष साबित कर पता है या नहीं यह कहानी इसके अंतर्गत घूमती नजर आएगी।
फिल्म के टीज़र और ट्रेलर में लोगों को इस बात का पता चल ही गया था और फिल्म की काफी हद तक कहानी क्लियर भी हो गई थी लेकिन जब फिल्म को लोगों ने देखा तो वह फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं क्योंकि फिल्म में भरपूर एक्शन दिखाया गया है सलमान खान के साथ-साथ जोया ने भी शानदार एक्शन किया है।
शाहरुख खान के कैमियो ने किया धमाल:-
फिल्म “टाइगर 3” में जब टाइगर पाकिस्तानियों की कैद में फंस जाते हैं तो उन्हें पठान बचाने आते हैं पठान के रूप में शाहरुख खान का कैमियो और टाइगर के साथ उनका ब्रोमांस दिखाया गया है जो बड़ा ही मजेदार है और लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद भी आया है। हमेशा की तरह दोनों की इस फिल्म में भी गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फाइटिंग सीन के बीच भी दोनों ने अपने अंदाज से दर्शकों को हंसाने का मौका नहीं छोड़ा है। वही इस दौरान शाहरुख के लुक ने भी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है। बता दें की फिल्म पठान में सलमान खान ने भी कैमियो किया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। वही अब सलमान की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख ने भी अपनी प्रसेंस दिखाकर दोनों की दोस्ती की मिसाल कायम कर दी है।
फिल्म टाइगर 3 थर्ड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:-
अगर फिल्म के कलैक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया था। और अब फिल्म अपने 200 करोड़ के आंकड़े की ओर अग्रसर है। कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी के झंडा गाड़ रही है। मंडे टेस्ट में टाइगर 3 सुपरहिट साबित हुई। वहीं ट्यूसडे यानी तीसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। अपने ओपन डे से ज्यादा कलेक्ऐशन का अनुमान लगाया जा रहा है। और ऐसा भी बताया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।